मधुबनी पुलिस ने गुप्त एक 25,000/हजार रूपया के ईनामी अपराधकर्मी को पकड़ा
आलोक/मधुबनी,(बिहार):मधुबनी पुलिस ने गुप्त एक 25,000/हजार रूपया के ईनामी अपराधकर्मी को पकड़ा है जो इंडिया में अपराध करने के बाद हथियार छुपा देता था और नेपाल भाग जाता था ।इस बात की जानकारी मधुबनी केएसपी सुशील कुमार ने पत्रकारों को अपने कार्यालय कक्ष में बताया की लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 08 कांडों में आरोपित लदनियाॅ थाना के 02 कांडों में फरार इनामी बदमाश राजकुमार मंडल को नेपाल-लौकहा बाॅर्डर पर छुपे होने की सूचना के बाद विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन विशेष टीम के द्वारा लौकहा बाॅर्डर पर छापामारी कर छुपे हुए अवस्था में चारो तरफ से घोराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये ग्राम एकहरी के रंजन कुमार सिंह से अवैध हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री करता है। पूर्व में भी कई बार हथियार खरीद कर अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है। ये घटना करके आग्नेयास्त्र को रंजन कुमार सिंह को देकर ये नेपाल भाग गया था।पकंड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर पर विशेष टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो रंजन कुमार सिंह पुलिस का भनक लगते ही घर से फरार हो गया। रंजन कुमार सिंह के घर की तलाशी लेने पर घर से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 01 देशी बन्दुक एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी केलिए छापामारी जारी है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:
01. राजकुमार मंडल तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला- मधुबनी का जिले के कई थानों से
अपराधिक इतिहास जुड़ा है ।
अपराधकर्मी राजकुमार मंडल नेपाल देश में भी जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध लदनियाॅ थाना में डोसियर-2 तीन वर्ष पूर्व खुला हुआ है, जिसका दागी सं0-।/123 है।