मकान से विदेशी शराब जप्त
समस्तीपुर,(बिहार):जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत दूधपुरा वार्ड संख्या-7 मोहल्ला में स्थित एक निर्माणाधीन मकान से उत्पाद विभाग की टीम ने 450 कार्टून विदेशी शराब और बीयर बरामद की है।बरामद किए गए शराब का मूल्य 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। उत्पाद विभाग को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दूधपुरा वार्ड संख्या-7 मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब बंद कर रखा गया है।सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त मकान पर छापेमारी की मकान का मुख्य गेट लोहे के गेट से बंद था। जिसे तोड़कर जब उत्पाद टीम अंदर पहुंची तो मकान के सभी कमरे में शराब और बीयर बंद था। उक्त मकान दुधपुरा वार्ड संख्या 4 के ही गनौर ठाकुर का बताया गया है।बता दें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि दुधपुरा गांव में बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन मकान को भंडार गृह के रूप में उपयोग किया जा रहा है।अमूमन ऐसे मकान पर लोगों की कम निगाहें होती है।बरामद शराब की मात्रा चार हजार छह लीटर आंकी गयी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गृह स्वामी के अलावे फरार धंधेबाज रत्नेश राय सहित अन्य धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है और मकान को भी सील करने की प्रक्रिया चल रही है। यहां बता दे कि इससे पूर्व भी दुधपुरा के पुराने बंद मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम में बरामद की थी।