झारखंड :- पलामू डीसी, एसपी और डीएफओ को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने समन जारी किया है। जारी समन में आयोग ने इन तीनों अधिकारियों को 20 सितंबर को दोपहर दो बजे तक हाजिर होने को कहा है। दरअसल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा मंगलवार को पलामू दौरे पर हैं। इस दौरान आशा लकड़ा ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में बैठक रखी थी और आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर ये मीटिंग आहूत की गयी थी । लेकिन इस बैठक में डीसी, एसपी और डीएफओ शामिल नहीं हुए । इस मामलें में आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने बताया कि आदिवासी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गयी थी । परंतु इस बैठक में डीसी, एसपी और डीएफओ शामिल नहीं हु यहां तक कि इस मीटिंग में अंचल अधिकारी, बीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मियों को बैठक में शामिल होने के लिए भेजा था, यह मामला गंभीर है । आशा लकड़ा ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त, एसपी और डीएफओ को समन जारी किया गया है और 20 सितंबर को आयोग में हाजिर होने को कहा गया है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों के द्वारा बैठक में शामिल नहीं होने की कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। सभी को 20 सितंबर को दो बजे तक अपना-अपना जवाब देने को कहा गया है। आशा लकड़ा ने कहा कि पलामू में नौ प्रतिशत आदिवासी समाज की आबादी है, ऐसी बैठक में अधिकारियों के शामिल न होने के हालात से लगता है कि आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। जिला में छात्रावास की हालत गंभीर है, आदिवासियों को जमीन नहीं मिल रही है। उनके मामलों की जांच नहीं हो रही है। वन पट्टा के लिए आदिवासी भटक रहे हैं !