जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट वर्क में बाधा बन रहा मोहित होटल को सोमवार की सुबह रेलवे ने जमींदोज कर दिया. इसके लिए रेलवे की ओर से दंडाधिकारी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. स्टेशन के आस- पास के जानकारों का कहना है कि मोहित होटल पांच दशक पहले बना था.
इसे तोड़ा जाना पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पहले रेलवे की ओर से स्टेशन के सिंह होटल को जमींदोज किया गया था. मोहित होटल को जमींदोज किए जाने के बाद स्टेशन और इसके आस-पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर सालों से रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.
अब उन्हें लग रहा है कि उनका आशियाना अब बचने वाला नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार मोहित होटल की ओर से दो साल पहले कोट में केस फाइल किया गया था, लेकिन रेलवे के पक्ष में फैसला आने के बाद इसे तोड़ने की कार्रवाई की गयी.