ताज़ान्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

किलकारी बिहार बाल भवन में बाल उत्सव -2024 सह स्थापना दिवस समारोह

किलकारी बिहार बाल भवन में बाल उत्सव -2024 सह स्थापना दिवस समारोह

किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर कंपनीबाग परिसर में बाल उत्सव -2024 सह स्थापना दिवस समारोह पर चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आज से भव्य शुभारंभ किया गया।

 

कार्यक्रम के आरंभ में कला एवं सांस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ राज व निर्णायक मंडल के सदस्य संजय झा, सिंगर त्रिलोक प्रियदर्शी, उत्तम पॉल,माधव कृष्ण कुमार,मोहित नाहर,बृजेश छाया,मनीष मयूर चौधरी,अनिल कुमार,मिथिलेश कुमार पंकज,ऋषि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।इस इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थान के करीब 973 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के आज प्रथम दिन चित्रकला,हस्तकला व संगीत विधा में तीन वर्ग शास्त्रीय संगीत,लोक संगीत व ट्रैक म्यूजिक में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 

 

सर्व प्रथम संगीत विद्या के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए कल व संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने कहा किलकारी के बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।वह लगातार बड़े-बड़े मंचों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।आगे उन्होंने कहा कि किलकारी बहुत ही सराहनीय काम कर रही है।उसके बाद प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज द्वारा अतिथि संबोधन किया गया।उन्होंने कहा सभी बच्चों,अभिभावकों और पदाधिकारी गणों का हार्दिक स्वागत है।किलकारी भागलपुर अपना 11वां वर्षगांठ मना रही है। किलकारी भागलपुर के शुरुआत किराए के छोटे से मकान से हुई थी।

 

 

आज बच्चों के लिए बाला मॉडल पर बिल्डिंग तैयार हो रही है जिसमें बच्चे अपने प्रतिभा को एक नया आयाम दे पाएंगे।उसके बाद निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र व हस्तनिर्मित बुके देकर सम्मानित किया गया।उसके बाद नृत्य विधा के बच्चों द्वारा कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…गीत पर खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति दी।उसके बाद संगीत, चित्रकला हस्तकला,की प्रतियोगिता समूह ए और बी में आयोजित की गई।जिसमे हस्तकला विधा के बच्चों को वेस्ट मटेरियल से निर्माण को दिया गया। जबकि चित्रकला में समूह ए को छठ पूजा और समूह बी को आधुनिक गांव बनाने के लिए विषय दिया गया।वहीं संगीत में बच्चों ने शास्त्रीय संगीत,लोक संगीत व ट्रैक म्यूजिक पर गीत गा कर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी व अपनी प्रतिभाओं का अनोखा प्रदर्शन

 

 

वहीं कार्यक्रम में अंत में आज हुए हस्तकला,चित्रकला व संगीत विधा की प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे चुने गए हस्तकला समूह ए पिहू राय ने प्रथम, स्तुति कुमारी ने द्वितीय, कोमल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि समूह बी में प्रियांशु कुमार ने प्रथम,प्रेरणा प्रिया ने द्वितीय, पलक जाने तृतीया स्थान प्राप्त किया।वहीं चित्रकला विधा समूह ए में सुप्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, अभिनव कुमार ने द्वितीय,शैल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि समूह बी में ऋषि राज ने प्रथम, कार्तिक राज ने द्वितीय,नैंसी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि शास्त्रीय गायन एकल समूह बी में प्रथम स्थान रुद्रा शाह, द्वितीय स्थान प्रेरणा प्रिया, तृतीय स्थान अनु कुमारी,शास्त्रीय गायन एकल समूह ए में देवेश कुमार पंडित ने प्रथम स्थान, दिव्यांशु कुमार ने द्वितीय स्थान, सृष्टि राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि ट्रैक म्यूजिक एकल समूह ए में सक्षम शर्मा ने प्रथम, प्रांजल पांडे ने द्वितीय, वीर भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ट्रैक म्यूजिक समूह बी में बेबो सिंह ने प्रथम, नव्या भारती ने द्वितीय, जाह्नवी वत्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि लोक संगीत समूह ग्रुप में हर्ष सिंघानिया ने प्रथम, टुक टुक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक संगीत समूह ग्रुप बी में आयुष शर्मा ने प्रथम, नव्या भारती ने द्वितीय स्थान, ब्यूटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं लोक संगीत एकल समूह ए में वैष्णवी कश्यप ने प्रथम, प्रांजल पांडे ने द्वितीय, राशि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लोक संगीत एकल समूह बी में सोनाली सिंह ने प्रथम, माही रानी द्वितीय स्थान, नैना राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता बच्चों को कल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।किया।मंच संचालन वैभव राज ने किया।धन्यवाद ज्ञापन सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ राज ने किया।इस अवसर पर किलकारी प्रशिक्षक कुमार संभव,मनोज कुमार,निभाष मोदी सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार,अंशु रश्मि,वीर अभिमन्यु,कुंदन कुमार,विक्रम कुमार,रितेश कुमार,सानू कुमार,अभिषेक आनंद,रूचि शर्मा,बाल सहयोगी देव कृष्ण, लता कुमारी,कृष्णा कुमार, प्रेम केडिया,अनुराग कुमार कार्यालय सहायक ब्ज़मी इकराम व काफ़ी संख्या में अभिभावक,शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker