सुल्तानगंज में पुलिस भर्ती में धोखाधड़ी का मामला: महिला सब-इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक फोटो स्टेट संचालक, शंभु कुमार ने महिला सब-इंस्पेक्टर पर अपने बेटे को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। इस संबंध में शंभू कुमार ने एसएसपी को आवेदन दिया है। इस दौरान शंभू कुमार ने बुधवार दी सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में श्रावणी मेला के दौरान महिला एसआई की एक माह श्रावणी मेला की ड्यूटी थी उसी बीच महिला सब-इंस्पेक्टर से मुलाकात हुई थी।
उस समय महिला पुलिसकर्मी बार-बार उनके फोटो स्टेट दुकान के पास आती-जाती थीं। उन्होंने शंभु को आश्वासन दिया कि वह उनके बेटे को दारोगा की नौकरी दिला सकती हैं, लेकिन इसके लिए “सेटिंग” करनी होगी। इस “सेटिंग” के लिए शंभु ने महिला पुलिसकर्मी को विभिन्न माध्यमों से कुल 2 लाख 90 हजार रुपये दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उनके बेटे को नौकरी नहीं मिली, तो शंभु को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन ने ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय समुदाय न्याय की तलाश में है।
सुल्तानगंज से राकेश साहुवंशी की रिपोर्ट