विदाई सह सम्मान समारोह
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या सैनिक स्कूल भागलपुर में दिनांक 31.7.2025 गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, सचिव उपेंद्र रजक, प्रोफेसर मधुसूदन झा ,उप प्रधानाचार्य अभिनंदन सिंह, अशोक कुमार सिंह एवं अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विदित हो कि अभिमन्यु कुमार एवं अशोक कुमार सिंह के अवकाश प्रांत के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर श्री उपेंद्र रजक ने कहा कि आप दोनों का विद्यालय में लंबे समय तक का योगदान सराहनीय रहा। आपकी सेवा निवृत्ति विद्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति है। प्रोफेसर मधुसूदन झा ने कहा कि व्यक्ति की कर्मठता, सजगता और अनुशासन एक अच्छे व्यक्तित्व का मालिक बना देता है । आप दोनों का समर्पण एवं सेवा भाव विद्यालय के लिए सराहनीय रहा है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि आप दोनों का विद्यालय के प्रति सेवा भाव एवं छात्रों के प्रति कर्तव्य निष्ठा अत्यंत प्रशंसनीय है । आपके स्वस्थ एवं निरोग जीवन की कामना करता हूं । अतिथि परिचय अभिनंदन सिंह के द्वारा, स्वागत गीत पवन जी के द्वारा, अभिनंदन पत्र वाचन श्री हरिशंकर द्विवेदी जी के द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा एवं मंच संचालन दीपक कुमार झा के द्वारा किया गया। मौके पर अवधेश कुमार भारती एवं कुमारी सविता जी के द्वारा अपना अनुभव कथन प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्र कुणाल, चांदनी एवं अन्य छात्रों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिर खंड के सभी आचार्य बंधु भगिनी, शशि भूषण मिश्र एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।