सराय स्थित सफ़ाली युवा क्लब के नए परिसर में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति व सफ़ाली युवा क्लब के अध्यक्ष प्रो. फारुक अली ने की. जबकि मुख्य वक्ता एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर थे.
इस मौके पर अतिथियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। डॉ फारुक अली ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सादगी, सौम्यता, त्याग, नम्रता, निस्वार्थ सेवा, मानवतावादी सोच और समर्पण के प्रतीक थे.
उनका जीवन सरलता से भरा हुआ था. लोगों को राजेंद्र बाबू के व्यक्तिव एवं कृतित्व से सीख लेने की जरुरत है। साथ ही अपने जीवन में उनके विचारों को आत्मसात भी करने की आवश्यकता है.
उन्होंने राजेंद्र प्रसाद की प्रसिद्ध पुस्तक इंडिया डिवाइडेड और ऑटोबायोग्राफी का जिक्र करते हुए उनके राष्ट्र को समर्पित योगदान का जिक्र किया।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।