नवगछिया: मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप भीषण जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम मकंदपुर चौक समपार फाटक तक लगा था. समपार फाटक से जाम नवगछिया अस्पताल तक लगा था
निर्माणाधीन ओवरब्रिज से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क जर्जर है. वहीं दूसरी ओर रैक से एफएफसी गोदाम के लिए गेहूं अनलोड किया गया था. रैक से गेहूं इसी रास्ते होकर जाता है. एकाएक वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग गया. जाम से नवगछिया थाना, अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया बाजार जाने वालों को काफी परेशानी हुई. लगभग दो घंटे तक जाम रहा
नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच रैक से एफएफसी गोदाम जाने वाले वाहनों को रोक दिया, तो धीरे-धीरे आवागम बहाल हो पाया
रसिद आलम नवगछिया