
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच-122 बी बछवाड़ा- महनार मुख्यपथ के कल्याणपुर बस्ती गांव के समीप रविवार की शाम एक ट्रक के चपेट में बाइक सवार के आने उस पर सवार तीनों बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना के सूचना पर पहुंची एसआई अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर देख मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ सुखराज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जख्मी की पहचान सातनपुर शिवनगर निवासी चन्द्रशेखर महतो,अमर कुमार एवं मीना देवी शामिल हैं। चन्द्रशेखर एवं अमर का पैर बुरी तरह कुचला गया है। वहीं महिला खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार मदुदाबाद बाजार की ओर से ट्रक कांचा बाजार की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान बांए से बाइक सवार भी मदुदाबाद से कांचा होते हुए सातनपुर जाने के लिए मुड़ रहा था।
जिसे ट्रक चालक देख नहीं पाया। ट्रक का अगला बांया चक्का बाइक पर चढ़ गया। जबतक लोग हल्ला किया बाइक पर ट्रक का चक्का चढ़ गया। लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर जख्मी को ट्रक के चक्के से निकालकर अस्पताल भेजा।
पुलिस ने ट्रक एवं बाइक को जप्त कर लिया है। जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वही इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
Report by Ramrup Ray