जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में यातायात सुचारू रूप से संचालित रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए आदेश के अनुपालन की समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा बताया गया कि धुन्द के कारण सड़क पर स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ता है। उनके द्वारा रोड पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) लगाने का अनुरोध किया गया.
जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जहां भी पथ पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता है वहां सड़क पर मार्किंग (रिफ्लेक्टिव टैप) साइन बोर्ड लगाया जाए। जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर यातायात से संबंधित बैठक लगातार कर यातायात को सुचारू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि यदि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है तो यथाशीघ्र नियमानुसार अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू कराया जाए.जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित बैठक में दिए गए आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र की सड़क पर मार्किंग कर लिया जाए।
कोई भी दुकानदार मार्किंग के आगे दुकान नहीं लगाये, इससे यातायात बाधित होता है, जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर के रामदास, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर