भागलपुर: कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को एफिलिएशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले मीटिंग की पुष्टि की गई।
जबकि विमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन को जांच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर स्थाई संबंधन (परमानेंट एफिलिएशन) देने पर कमिटी ने सहमति प्रदान की।
मालूम हो कि विमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन का निरीक्षण 16 नवंबर को कमिटी द्वारा किया गया था।एफिलिएशन कमिटी की बैठक में सदस्य सचिव व कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा, डीन डॉ जगधर मंडल, डॉ पवन सिन्हा, डॉ नेहाल, डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, सीसीडीसी डॉ एसी घोष और विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ एके ठाकुर उपस्थित थे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर