भागलपुर- बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती, दर्जनों कैफे को कराया बन्द, सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार दौड़ा कर रहे अधिकारी
भागलपुर में शांतिपूर्ण माहौल में बीपीएससी 70वीं परीक्षा ही रही है इसको लेकर प्रशासन ने सख्ती भी बरती है। परीक्षा केंद्रों के बाहर घुम घूमकर एसडीओ व डीएसपी ने कैफे को बन्द कराया है
जोग्सर थाना इलाके के सबसे बड़े कैफे काम्प्लेक्स चन्द्रलोक काम्प्लेक्स में सभी कैफे को प्रशासन ने ढाई बजे तक बन्द करवाया लापरवाही पर कार्रवाई की भी चेतावनी भी दे दी। वहीं प्रशासन केंद्रों के बाहर लगातार गश्ती कर रही है।
भागलपुर में परीक्षा को लेकर 42 केंद्र बनाए गए हैं सभी केंद्रों को 29 जोन में बांटकर प्रशासन को मुस्तैद किया गया है।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर