भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन 3 का आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में किया गया बीसीएल के लीग चरण के खेले गए फाइनल मुकाबले में विक्रमशिला वारियर ने बटेश्वर पलटन को 36 रन से हरा दिया
बटेश्वर पलटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी में विक्रमशिला वारियर ने अपने 20 ओवर में 03 विकेट खोकर 144 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी फाइटर कि टीम ने 18.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई और मैच को हार गई
इस फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सुदर्शन रहे मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के राजीव कुमार मिश्रा (बक्सर) व मनोहर कुमार (खगड़िया) ने निभाई वहीं थर्ड अंपायर हिमांशु राज, स्कोरर शिवम कुमार, अंकित अमृत राज, कॉमेंटेटर पीएन शेखर व मिलीन गुंजन थे।
मौके पर भागलपुर के समाजसेवी विजय कुमार यादव, अमित कुमार, अभिषेक सानू , रंजन कुमार, सुजीत कुमार, प्रतीक कुमार सिंह, राहुल सिंह, पप्पू यादव , इमरान खान , कामरान खान , पंकज सिंह , रजनीश राहुल, डाॅ आनंद मिश्रा, कमल जयसवाल, डाॅ रोज, डाॅ रमण कर्ण, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, डाॅ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, डाॅ अर्जुन, जगदीश शर्मा, करूण सिंह, धर्मजय ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता रहे टीम को सील्ड और चेक देकर सम्मानित किया !
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।