भागलपुर: शाहकुंड मां काली क्विज सेंटर बेलथु गांव में प्रखंड स्तरीय दसवीं कक्षा का क्विज प्रतियोगिता हर साल के भांति किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 165 विद्यार्थी ने भाग लिया।
जिसमें वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न पूछे गए। सभी विद्यार्थी ने अच्छे से जवाब दिया।जिसमें अविनाश कुमार ने 75 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्रिंस कुमार ने 74 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और विक्की कुमार ने 73 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया।
क्विज सेंटर के अध्यक्ष चंदन कुमार ने सभी विद्यार्थी को मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। वही चंदन कुमार ने बताया कि हर साल हम लोग क्विज करते हैं। मौके पर सचिन राहुल कुमार एवं सभी सक्रिय सदस्य एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
शाहकुंड संवाददाता – भरत पोद्दार