सुल्तानगंज: पंडित हरि नारायण शुक्ला फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित एलिमेंट्री स्कूल द्वारा शनिवार को नगर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण, जनजागरण और थैला-पेपर बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षु IAS गरिमा लोहिया ने सुल्तानगंज ब्लॉक परिसर में छात्रों के साथ पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया और उनके करियर मार्गदर्शन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। गौरतलब हो कि सुश्री लोहिया यूपीएससी आईएएस 2022 की परीक्षा में सेकंड टॉपर रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने भी कार्यक्रम में भागीदारी लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
वृक्षारोपण के उपरांत छात्र, सुल्तानगंज थाना के पदाधिकारियों के साथ, सुल्तानगंज थाना तक पैदल मार्च करते हुए राहगीरों को थैले और पेपर बैग वितरित किए।
थाना परिसर में थाना प्रभारी सह डीएसपी प्रिय रंजन ने भी बच्चों के साथ पौधा लगाया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने थाना मुख्य सड़क पर बच्चों के हाथों थैलों को वितरण करवाते हुए पॉलीथीन मुक्त समाज का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पॉलीथीन के नुकसान और इसके उपयोग से जुड़े कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विद्यालय के अकादमिक समन्वयक अविकल शुक्ला ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्यरत है।