मधुबनी: 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सरलाही नेपाल के बीच वीर शिवाजी T-20 क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एसएसबी जयनगर और नेपाल के सर्लाही टीम के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट का उदघाटन स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर द्वारा किया गया एसएसबी टीम के कप्तान विवेक ओझा उप कमाडेंट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया SSB की टीम ने अच्छी शुरुआत की और चुनौतीपूर्ण पारी खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर बनाया।
जिसमें सर्वाधिक रणविजय ने शानदार 44 रन बनाए, जबकि सरलाही के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लक्ष्य का पिछ करने उतड़ी सरलाही नेपाल की टीम ने जबरदस्त मुकाबला किया, लेकिन SSB की टीम की अनुशासित गेंदबाजी और फील्डिंग ने उन्हें 65 रन पर ऑल आउट कर दिया
जिसमें एसएसबी की तरफ से देशराज द्वारा सर्वाधिक 3 विकट लिए और 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली एसएसबी ने 94 रन से जीत हासिल की इस मैच में एसएसबी से देशराज मेन ऑफ द मैच रहे मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मैच देखने पँहुचे थे