बिहार विधानसभा उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव पहुंचे भागलपुर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को वेतन वृद्धि का दिया आश्वासन।
भागलपुर: शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक वेतन विसंगति व अंशकालिक के धब्बे को दूर करने के लिए लगातार सरकार तथा विपक्ष के कई बड़े नेताओं एवम बिहार के सभी पदाधिकारियो से मुलाकात कर रहे हैं।
इसी करी में आज जब बिहार विधानसभा उपसभापति व जदयू के बयोबृध नेता नरेंद्र नारायण यादव जब भागलपुर पहुंचे तो शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों ने जिला अतिथि कक्ष पहुंच कर उनसे मुलाकात किया साथ ही साथ उनको अपना आवेदन सौंपा
उन्होंने अनुदेशक पूरे टीम को प्रेस वार्ता के दौरान बुलाया और लगभग आधे घंटे तक उन लोगो से बात की साथ ही साथ इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहां की जब 1500 वाला आज इतनी अच्छी सैलरी पा सकता है।
तो इन लोगो का सैलरी क्यू नही बढ़ेगा आज इनका आवेदन प्राप्त हुआ है।मैं खुद इस विषय में माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात करूंगा और मुझे उम्मीद है। की इन लोगो की सैलरी में भी जल्द बढ़ोतरी होगी आईए आपको सुनाते है।
क्या कुछ कह रहे है बिहार विधानसभा उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव और भागलपुर के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर