भागलपुर: बुढानाथ मन्दिर के बाहर गरीबों के बीच खुशहाल भारत के तरफ से कंबल का वितरण किया गया। रविवार की रात्रि 8:00 बजे यह कार्यक्रम स्मृति शेष स्वर्गीय उमानाथ प्रसाद सिन्हा के याद मे यह आयोजन किया गया।
संस्था वैसे सभी महापुरुषो को याद करेगा जिनका समाज में योगदान दिया गया हो। अबकाश प्राप्त जज साहब थे इन्होंने अपने जीवन काल में बहुत दिन दुखयो का उपकार किया इनके जाने के बाद बहुत दूर से इनके चाहने वाले आये थे
यह अपने परिवार के बीच अपना आशीर्बाद छोर गये। इनका अपना भतीजा उज्जवल कुमार सिंह ias विशेष सचिव ग्रामीण कार्य विभाग पटना में कार्यरत है। इनका पौत्र दामाद ips हरकिशोर रॉय वर्तमान ssp वैशाली जिला मे कार्यरत है।
इनका प्रमोशन dig मे हो चुका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनके बड़े भाई अंजनी कुमार सिन्हा हेमंत कुमार सिन्हा भतीजा अंसुमान सिंह सौरव कुमार सिन्हा हर्सबर्धन सिन्हा पौत्र अंकित कुमार सिन्हा सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर