ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

जनता दल यूनाइटेड की दिलगौरी ईद गाह मैदान में विशाल सभा का आयोजन

जनता दल यूनाइटेड की दिलगौरी ईद गाह मैदान में विशाल सभा का आयोजन

बिहार:शनिवार की शाम 4 बजे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का अल्पसंख्यक विकास यात्रा का कारवां सुल्तानगंज के दिलगौरी गांव पहुंचा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन बिहार की अध्यक्षता में ईदगाह मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां प्रवीण, सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित थी, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। अशरफ अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एक समय केवल आलू, बालू, और लालू का बोलबाला था, जबकि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है।पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां प्रवीण ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को ‘विकास पुरुष’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 19 वर्षों में सभी जातियों और वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू एक बार फिर बिहार में सत्ता में आएगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।यह सभा जदयू के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होती दिख रही है, जहां पार्टी ने अपने विकास कार्यों को उजागर करते हुए आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूती प्रदान की है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नमन अंसारी प्रखंड प्रवक्ता मोहम्मद नाहिद अंसारी दिल गोरी सिक्योरिटी पप्पू अंसारी मोहम्मद इकबाल नगर जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार मोहम्मद चांद शाहजहां, जदयू नेत्री रूबी कुमारी, नीलम देवी सहित इत्यादि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker