जमशेदपुर के सोनारी दो मुहानी नदी घाट पर 13 एवं 14 जनवरी को दोमुहानी संगम महोत्सव का आयोजन
गंगाधर/जमशेदपुर के सोनारी दो मुहानी नदी घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 एवं 14 जनवरी को दोमुहानी संगम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसकी जानकारी आयोजकों ने एक वार्ता के दौरान दी, हिन्दू उत्सव समिति एवं उम्मीद एक अभियान संस्था के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जहां पहले दिन यानि 13 तारिक को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, वहीँ दूसरे दिन यानि 14 जनवरी को स्वर्णिरेखा महाआरती का आयोजन होगा, आयोजकों ने कहा की यह महोत्सव अपनी भव्यता के कारण पुरे राज्य मे विख्यात है, यहाँ आने वाले तमाम श्रद्धांलुओं के बैठने से लेकर उनकी सुरक्षा का पूरा इंतेज़ाम किया जा रहा है.