अंशु उर्फ रमण जी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में सम्मानित किया गया
शुभम कुमार/भागलपुर:रक्ताधिकोष जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भागलपुर के प्रयोग शाला प्रावैधिकी सहरसा जिले के बरहसेर पंचायत अंतर्गत मंझौल ग्राम निवासी नई उम्मीद संस्था के संचालक अंशु उर्फ रमण जी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में सम्मानित किया गया।रक्ताधिकोष जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भागलपुर के प्रयोग शाला प्रावैधिकी सहरसा जिले के बरहसेर पंचायत अंतर्गत मंझौल ग्राम निवासी “नई उम्मीद” संस्था के संचालक अंशु उर्फ रमण जी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में सम्मानित किया गया.बताया गया कि समर्पण मिथिला के तत्वाधान में सोनकी दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता जागरूकता का कार्य शाला का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर के रक्तवारों को सम्मानित किया गया इस मौके पर सहरसा के बरहसेर पंचायत के मंझौल गांव निवासी अंशु उर्फ रमण जी को बीते वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से रक्तदान कराने एवं सैकड़ों लोगों को मदद के लिए सम्मानित किया गया।अभी तक 18 बार अपना blood दान कर चुके है।