
खड़ी बस में रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई
शुभम कुमार/बिहार:जीरोमाइल बस स्टैंड के पास खड़ी बस में गुरुवार की रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बैट्री में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है। घटना के बाद जीरोमाइल पुलिस पहुंची और बांकी गाड़ियों को तुरंत वहां से हटवाया। अन्यथा अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थी। जानकारी के अनुसार यह बस पूर्णिया से भागलपुर आना-जाना करती थी। उसका रंग पथ परिवहन बस की तरह ही है, लेकिन ऐसी बसें आमतौर पर तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से ही खुलती है। लेकिन पूर्णिया जानेवाली बस किन कारणों से जीरामाइल के पास पार्क की गई थी, इस बारे में किसी को मालूम नहीं है।अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वहां टी म के साथ पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पा लिए। टायर व रैक्सीन के सीट वगैरह में आग पकड़ चुकी थी, इसलिए उस पर काबू पाने में आधे घंटे लग गए। यह बस किसकी थी, किसी ने नहीं बताया। जीरोमाइल थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि बस किसकी है पता नहीं। हमलोगों ने बाकी बसोंको हटवाया, वहीं पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित श्यामला ने कहा हो सकता है कि आउटसोर्स एजेंसी के तहत चलनेवाली बस होगी। अभी गर्मी की शुरुआत है और खड़ी बस में आग लगने की घटना होने लगी है। ऐसे में वाहनों की सर्विसिंग समय से नहीं कराने पर इस तरह की घटना फिर हो सकती है। खासकर पथ परिवहन निगम की बसों में कई तरह कीखामियां रहती है। लेकिन समय से उसकी सर्विसिंग नहीं हो पाती है।नतीजतन कई बसों को रास्ते में ही रोककर ठीक करवाना पड़ता है। पिछले साल भी एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई थी, जिससे वह जल गयी थी।