ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

माले की अगुआई में पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को होने वाली बदलो बिहार महा जुटान रैली की तैयारी जोरों पर

माले की अगुआई में पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को होने वाली बदलो बिहार महा जुटान रैली की तैयारी जोरों पर

शुभम कुमार/भागलपुर:भाकपा माले के अगुआई में दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में जन मुद्दे और जनांदोलनों का बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी जिले के कहलगांव प्रखंड के विभिन्न गांवों में अखिल भारतीय किसान महा सभा के बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं जगह -जगह नुक्कड़ सभा कर जनता से दो मार्च को रैली में पहुंचने का आव्हान किया जा रहा है।नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए रणधीर यादव ने कहा कि ,बिहार की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इसलिए ग्रामीण, गरीब किसान, मजदूर,छात्र नौजवान से लेकर आशा, रसोइया ,जीविका दीदियां, स्कीम वर्कर्स,सफाई कर्मी, ठेका नियोजन मानदेय और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत बिहार के कोने- कोने से दो मार्च को पटना के गांधी मैदान पहुंच कर बदलो बिहार, बदलो सरकार का नारा बुलंद करेंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कहा कि, एक मार्च को ही कहलगांव प्रखंड से रैली में शामिल होने के लिए साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी,हावड़ा बरौनी एवम फरक्का ट्रेन से भी जत्था रवाना होगी।जनसंपर्क अभियान में विनय यादव, मृत्युंजय कापरी, साधुचरण मंडल, विश्वनाथ केशरी , घनश्याम मंडल, टेकनारायन मंडल सहित कई लोग सामिल थें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker