
भागलपुर मे क़ृषि की नई उपकरण ड्रोन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ अब क़ृषि की बदलेगी तस्वीर
क़ृषि मेले मे ड्रोन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
शुभम कुमार/भागलपुर जिले के सबौर क़ृषि विश्व विद्यालय मे क़ृषि मेला लगाया गया है जहाँ कई प्रदर्शनी लगाए गए है लेकिन ड्रोन के माध्यम से क़ृषि को आगे बढ़ाने की विधि को जांनने एवं ड्रोन को देखने यहाँ उमड़ रही है लोगों की भीड़.. जी हाँ हम बात कर रहे है भागलपुर की क़ृषि कॉलेज की जहाँ ड्रोन के कार्यों के मॉक ड्रिल को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई खास बात ये है की इस ड्रोन से खेत मे बीज की बुआई पानी का छिड़काव खेत मे खाद एवं दवाइयों का छिड़काव इस ड्रोन से आसानी से किया जा सकता है सबसे बड़ी बात यह है की इस ड्रोन से आग पर भी काबू पाया जा सकता है जहाँ अग्निशामक गाडी नही पहुँच सकती वहां इस ड्रोन के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सकता है महिलाएं भी अब ड्रोन जीवका से जुड़ कर अपने जीवन में एक नई दिशा प्राप्त कर सकती है. महिलाएं आत्म निर्भर हो सकती है साथ ही मोटी कमाई भी कर सकती है… फ्लाइट लाइन Aviation Academy तथा भागलपुर सबोर क़ृषि कॉलेज के संयुक्त प्रयास से भारती द्वारा ड्रोन दीदी ट्रेनिंग की शुरुवात हो गई है.. ये संस्था यहीं पर agri ड्रोन का निर्माण व मरम्मत भी करेगी l आपको बतादे की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृव मे नमो दीदी सह ड्रोन दीदी को और विकसित करने क्व उद्देश्य से भागलपुर मे भी इसकी शुरुवात हो गई है … तीन महीने की ट्रेनिंग देने के बाद महिलाओं को ड्रोन से खेती को और विकसित करने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही सरकार के 80 प्रतिशत सब्सिडीरी के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन सौप दी जाएगी…
ड्रोन से क्या क्या फायदा ले सकते है
ऋषि मिश्रा जो की इस कंपनी के डायरेक्टर है उन्होंनो बताया की
महिलाएं ड्रोन से खेतों में खाद्य और बीज का छिड़काव कर सकती हैं. पानी का भी छिड़काव कर सकती है फसल मे आग लगने पर ड्रोन से पानी छिड़काव करके आग पर काबू भी पाया जा सकता है फसल को कटाइ के बाद दूसरे जगह ले जाने मे भी यह ड्रोन फायदा पहुँचाएगी फिलहाल सबोर क़ृषि विश्व विद्यालय के क़ृषि मेले मे यह ड्रोन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है..