भागलपुर में खुला स्वादिष्ट व्यंजनों वाला आराध्या क्लाउड किचन रेस्टोरेंट
आनलाइन सुविधा के साथ आउटलेट पर भी ले सकते हैं भोजन का आनंद
उद्घाटन कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों को विशेष चाँदी का सिक्का भेंट कर स्वागत किया गया।

शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर के दिल कहे जाने वाले वैराइटी चौक के समीप मारवाड़ी टोला लेन स्थित झुनझुन वाला टावर के प्रथम तल पर आराध्या क्लाउड किचन के out let का भव्य उद्घाटन किया गया।आराध्या क्लाउड किचन के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा भागलपुर जिला अध्यक्ष श्री संतोष साह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी – प्राणिक वाजपेयी, भाजपा नेता अनिल ठाकुर,भाजपा विजया मित्रा मंडल उपाध्यक्ष ज्योति डालुका, भाजपा नेता नीतिन नवीन,भाजपा नेत्री पूनम शर्मा के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे।आपको बता दें आराध्या क्लाउड किचन भागलपुर का पहला ओपन किचन है। जो भागलपुर वासियों के लिए स्वाद और सेहत का खजाना लेकर आया है एक नये अनुभव के साथ।सरकारी कर्मचारी,विद्यार्थी,रेल यात्री सभी के लिए आँन लाइन शुद्ध ,ताजा, और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध है मोबाइल नम्बर पर काँल कर आप सभी अपना भोजन आर्डर कर सकते हैं।आराध्या क्लाउड किचन के उद्घाटन में आये मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ और चाँदी के सिक्के भेंट कर साथ स्वागत किया गया।