बहुजन समाज पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन कोसी की त्रासदी का समाधान
कुणाल कुमार/सुपौल:बहुजन सरकार बहुजन समाज पार्टी ने संविधान दिवस पर सुपौल में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में कोसी की त्रासदी और बहुजन समाज की बदहाली को लेकर गंभीर चर्चा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने साफ कहा — “अब कोसी की समस्या का हल सिर्फ बहुजन समाज की राजनीतिक एकता से ही संभव है।”सुपौल के मिलन मैरेज पैलेस में बहुजन समाज पार्टी का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बड़े ही अनुशासन और जोश के साथ संपन्न हुआ।इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था — संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुँचाना और कोसी क्षेत्र की उपेक्षा पर चर्चा करना।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार, साथ ही उमाशंकर गौतम और संकर महतो भी मंच पर मौजूद रहे।”कोसी की त्रासदी और बहुजन समाज की बदहाली का स्थायी समाधान अब सिर्फ एक है – बहुजन समाज की एकता और राजनीतिक चेतना। जब तक सत्ता की चाबी बहुजन समाज के हाथ में नहीं आएगी, तब तक न कोसी की पीड़ा का समाधान होगा, न ही समाज की बदहाली खत्म होगी।”अनिल कुमार ने संविधान के अनुच्छेद 15, 16, 46 और 340 का हवाला देते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया संविधान बहुजन समाज की ताकत है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग इसे लागू करने में नाकाम रहे हैं।उन्होंने साफ कहा कि बसपा सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि सम्मान की राजनीति करती है।सम्मेलन में जिले के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं ने अनुशासित और संगठित उपस्थिति दर्ज कराई।युवाओं और महिलाओं से लेकर वरिष्ठजनों तक, सभी ने गाँव-गाँव जाकर बहुजन समाज को जागरूक करने और आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में अनिल कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़वाया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि अब हर गाँव और गली में बहुजन समाज का झंडा लहराना चाहिए।तो सुपौल में हुए इस सम्मेलन में बसपा ने साफ कर दिया है कि कोसी की त्रासदी का समाधान और बहुजन समाज की बदहाली दूर करने के लिए अब बहुजन सरकार बनाना जरूरी है।फिलहाल, कार्यकर्ताओं में इस संदेश से नया जोश दिखा