भागलपुर सुलतानगंज पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ एक करारा पहार
बरुण कुमार/सुल्तानगंज :सुलतानगंज थाना पुलिस ने नवादा गांव में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा विदेशी शराब, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद किया।इस छापेमारी के दौरान, एक शराब तस्कर, मणि कुमार उर्फ सीटू यादव को गिरफ्तार किया गया है।बता दें,भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मिली गुप्त सूचना मिली थी,गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने शनिवार देर शाम सुलतानगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दिए।भागलपुर लायन आर्डर डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया , एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार, एसआई संजय कुमार और प्रणव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 375 एमएल मैजिक मोमेंट की 40 बोतलें, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 17 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 12 बोतलें, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि जब्त की गई शराब को श्रावणी मेला के दौरान बिक्री के लिए लाया गया था।पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस सफलता के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है और कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।