खगड़िया नगर थाना की महिला दारोगा और चौकीदार 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,निगरानी की बड़ी कार्रवाई
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर खगड़िया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी विभाग ने पकड़ा है यह कार्रवाई उस समय की गई जब बेगूसराय निवासी अनिल कुमार साह ने नगर थाना खगड़िया में एक मामला दर्ज कराया था मामले की जांच कर रहीं दारोगा सीमा कुमारी ने चार्जशीट दाखिल करने और जांच को आगे बढ़ाने के एवज में 20,000 रुपये की मांग की अनिल कुमार साह ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। इसके बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और दरोगा सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल महिला दारोगा सीमा कुमारी स्वास्थ्य कारणों से पटना में हैं जबकि चौकीदार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है।निगरानी विभाग पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है