बेगूसराय में भी राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन निर्देश पर DM तुषार सिंगला ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सहायता राशि वितरण किया।
राम कुमार:बेगूसराय में भी राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ क्षेत्र से प्रभावित 76 हजार 39 परिवार जिसमें एवेंटेड साढ़े तीन लाख के करीब लोगों के खातों में DBT के माध्यम से 7000 की राशि यानी बेगूसराय जिला को 53.2-3 करोड़ की राशी स्थानांतरण की गई। इसका उद्घाटन बिहार के CM नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए की । गौरतलब है कि बेगूसराय में भी बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल और नगर निगम क्षेत्रों में बाढ़ की भयावह स्थिति से काफी लोग प्रभावित हुए हैं जिसको देखते हुए बिहार के CM ने हवाई सर्वेक्षण भी किया । जिसके बाद लोगों के बीच राहत राशि वितरण की गई बेगूसराय में भी राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा DM तुषार सिंगला ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सहायता राशि वितरण किया।