कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे का तबादला, भव्य विदाई समारोह में कांग्रेस नेताओं ने की प्रशंसा
ज़की हमदम किशनगंज/(बिहार):ठाकुरगंज थाना सर्किल के अंतर्गत कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे का तबादला हो गया है। इस मौके पर कुर्लीकोट थाना परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।विदाई समारोह में कांग्रेस नेता एवं कानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, डॉक्टर बदरुल आलम सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें एक आदर्श अधिकारी बताया।कांग्रेस नेता सोहेल उर्फ राजा ने कहा कि सिद्धार्थ कुमार दुबे ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने का काम किया और अपने कार्यकाल में किसी को परेशान नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकाल में जितने भी मामले सामने आए, उनका शांतिपूर्ण माहौल में निपटारा किया गया।इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि थाना अध्यक्ष का कार्यकाल क्षेत्र के लिए यादगार रहा और उनका काम काबिले तारीफ है। विदाई समारोह के दौरान लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।