मधेपुरा में राजपुर चौक के पास बाइक को बचाने में कार पेड़ से टकराकर हुआ क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग
रमण कुमार:मधेपुरा में राजपुर चौक एनएच 106 पर बाइक को बचाने के दौरान एक कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इस दौरान बाइक सवार को मामूली चोट लगी लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कार मधेपुरा से मुरलीगंज की तरफ जा रही थी वही मुरलीगंज की तरफ से मधेपुरा जा रही दो बाइक आमने सामने टकराते हुए बच गयी। इसी दौरान एक बाइक कार के सामने आ गयी और बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार सड़क के बायें तरफ लगे एक पेड़ से टकरा गयी। घटना में एक बाइक सवार को हल्की चोट लगी है, वही कार क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन कार सवार बाल बाल बच गऐ।