अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी ने फिर जगाई स्वदेशी की अलख: द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर कहा- व्यापारी विदेशी छोड़ें और मेड इन इंडिया उत्पाद अपनाएं
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने की अपील की।मोदी ने कहा कि अगर हम भारतीय हैं तो हमें भारत में बने सामान को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। दिवाली हो या अन्य कोई त्योहार, हमें वही सामान खरीदना चाहिए जिसे भारतीय हाथों ने भारत की धरती पर बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी विदेशी प्रोडक्ट्स छोड़कर भारतीय उत्पादों को बेचें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर छिड़ा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में रूस से तेल आयात को लेकर भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया था। 7 अगस्त से 25% टैरिफ पहले ही लागू हो चुका है और 27 अगस्त से 25% अतिरिक्त शुल्क लागू होने वाला है।ऐसे हालात में पीएम मोदी का यह संदेश साफ करता है कि सरकार विदेशी दबाव से झुकने वाली नहीं है और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाना ही आगे का रास्ता है। इसे स्वदेशी को बढ़ावा देने और वैश्विक चुनौतियों के बीच आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।