कार्यालय में छापेमारी; राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह गिरफ्तार : सुपौल में सरकारी जमीन को निजी नाम पर दर्ज कराने का आरोप, डीएम की लगातार कार्रवाई से हड़कंप
कुणाल कुमार/सुपौल:सुपौल डीएम सावन कुमार ने राघोपुर अंचल कार्यालय में अचानक छापेमारी कर राजस्व विभाग में एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया। औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया समेत कार्यालय के सभी कर्मियों को तत्काल तलब किया। साथ ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार को भी कार्यालय बुला लिया गया। डीएम की इस कार्रवाई से अंचल व प्रखंड कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।कुछ ही देर बाद डीएम ने राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह को चिन्हित कर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके बाद कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। इसके पश्चात सीओ रश्मि प्रिया ने डीएम के आदेश पर राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई।मामले में जानकारी देते हुए डीएम सावन कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह के खिलाफ मूल पंजी-2 और ऑनलाइन पंजी-1 में भूमि विवरण में हेराफेरी की शिकायत मिली थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि राघोपुर अंचल के मोतीपुर पंचायत अंतर्गत मौजा मोतीपुर में एक तालाब की 10 कट्ठा जमीन, जो कि गैरमजरुआ आम (सरकारी) भूमि है, उसे सौमित्र कुमार झा नामक व्यक्ति के नाम पर गलत तरीके से खतियान में दर्ज कर दिया गया था। इसके बाद उसी जमीन को उसके भतीजे के नाम से भी खारिज करवा दिया गया।डीएम ने कहा कि यह सरकारी जमीन है, जिसे किसी व्यक्ति के नाम पर दर्ज नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके संबंधित राजस्व कर्मचारी ने नियमों को दरकिनार करते हुए गड़बड़ी की। हैरानी की बात यह है कि इसी बीच विभाग ने उक्त कर्मचारी को पदोन्नत कर राजस्व अधिकारी बना दिया था और उसका तबादला मधुबनी जिला में कर दिया गया था, लेकिन अभी तक वह कार्यमुक्त नहीं हुआ था।