नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, तिलकामांझी थाना क्षेत्र में छापेमारी,एक गिरफ्तार
शुभम कुमार भागलपुर:भागलपुर जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से कुछ अवैध नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि यह छापेमारी अभियान अवैध नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा।उन्होंने साफ कहा कि अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में जहां राहत का माहौल है वहीं अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है