शुभम कुमार/भागलपुर:अपसंस्कृति के खिलाफ.. रंगकर्म, लोककला व राष्ट्रीय एकता को समर्पित रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आयोजित होने वाले भागलपुर रंग महोत्सव 2025 के आयोजन हेतु स्थानीय SMS स्कूल बूढ़ानाथ चौक के प्रांगण में रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजन समिति के वरीय सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भागलपुर रंग महोत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक कला केंद्र में किया जाएगा। जन सहयोग से संपन्न होने वाले रंगमंच के इस व्यवसायिक आयोजन में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर बहुभाषीय लघुनाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य रंग जुलूस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में बिहार सहित मणिपुर, असम ,उड़ीसा, पश्चिम बंगाल ,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ،दिल्ली, गुजरात ,राजस्थान के नाट्य एवं नृत्य दलों को आमंत्रित किए जाएंगे। 12वां भागलपुर रंग महोत्सव 2025 मणिपुर के दिवंगत रंगकर्मी रतन थियम व के.बी. शर्मा को समर्पित रहेगा।साथ ही सदस्यों ने कहा कि इस बार कोशिश यह रहेगी कि भागलपुर शहर एवं गांव से संबंधित कलाकारों की प्रस्तुति तीनों दिन मंच के साथ-साथ रंग जुलूस में भी शामिल कराए जाएंगे।अपने अध्यक्षीय उद्गार में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि भागलपुर रंग महोत्सव राष्ट्रीय एकता का जीता जागता नमूना के रूप में वर्ष 2012 से लगातार चल रहा है। इसमें पूर्व की तरह सबों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि यह महोत्सव सफल हो सके।बैठक में महबूबआलम, विनोद कुमार रंजन, मनीष कुमार, कौशल किशोर सिंह,सत्येन भास्कर ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद, अंजलि घोष, श्रीप्रकाश चौधरी, तापस घोष, प्रणव कुमार, रवि सिंह, धीरजशर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार मंडल,दीपक कुमार शाहिद अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया।