रमन जी/भागलपुर:स्वामी हंसकला मंदिर गुड़हट्टा चौक समाज भागलपुर में मंगलवार को लड्डू गोपाल की प्रतिमा का विधि विधान एवं मंत्रोचारण के बीच संपन्न हुआ और इसी के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम यानी श्रावण पूर्णीमा रक्षा बंधन तक जारी रहेगा।वही इसके मुख्य यजमान वार्ड 45 के पार्षद धीरज कुमार सहपत्नी तथा कुमार सहपत्नी तथा है।भुलनोत्सव के मंदिर परिसर में अंतिम दिन महाभोग का आयोजन किया गया है।