नारायण कुमार,भागलपुर:भागलपुर और आसपास के जिलों में ठंड इस कदर बढ़ गई है कि लोग अलाव और रजाई का सहारा ले रहे हैं। कोल्ड वेव ने पूरे जिले को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लेकिन इस भीषण ठंड में इंसानों के साथ-साथ मंदिरों में विराजमान भगवान का भी खास ख्याल रखा जा रहा है
एसएसपी कार्यालय के समीप स्थित राम-सीता और शिव-पार्वती मंदिर में एक अनोखी और श्रद्धा से भरी तस्वीर देखने को मिल रही है यहां पुजारी पंडित शम्भू झा रोज़ाना पूजा-अर्चना और भोग के बाद भगवान को ऊनी और गर्म वस्त्र पहनाते हैं ताकि भगवान भी ठंड से सुरक्षित रहें।पुजारी का कहना है कि जैसे हम अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखते हैं वैसे ही भगवान का भी रखना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कड़ाके की इस ठंड में अपने घरों में स्थापित देवी-देवताओं को भी गर्म कपड़े पहनाएं।भागलपुर में ठंड के बीच आस्था और परंपरा का यह दृश्य लोगों के दिलों को छू रहा है





