अंतिम सोमवारी पर शिव भक्ति में डूबा शहर,जिले के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ा आस्था का सैलाब
रमण कुमार/मधेपुरा(बिहार):हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम सहित मधेपुरा जिले के सभी इलाका।बता दें कि सावन की अंतिम (चौथी) सोमवारी पर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शिव मंदिर,गंगापुर शिव मंदिर सहित बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में पूरी तरह शिव भक्ति के रंग में डूबा रहा। ऐतिहासिक सिंहेश्वर शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों ने बेलपत्र, पुष्प और एक लोटा जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने बताया कि श्रावण मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण आज का दिन अति पावन है। इस अवसर पर मंदिर में दुग्ध (दूध) और गन्ने के रस की धारा से विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।शाम को होगा बाबा का भव्य श्रृंगार। आज शाम 7 बजे बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जो यहां का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। उन्होंने कहा कि श्रृंगार के समय ऐसा प्रतीत होता है मानो भगवान शिव स्वयं कैलाश से उतरकर भक्तों को अपना स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हों।