ठाकुरगंज प्रखंड के कटहल डांगी में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर एक अहम मीटिंग आयोजित की गई,जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़हुरुल इस्लाम की सदारत में हुई इस बैठक में जुलूस को शांति और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने पर जोर दिया गया।
ज़की हमदम:कटहल डांगी स्थित जामिया हंफिया गरीब नवाज मदरसे के अहाते में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से डीजे पर सख्त पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया। साथ ही तय हुआ कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी और नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।हमारी पूरी कोशिश है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी अमन और भाईचारे के साथ निकले। डीजे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होगा और माहौल को हर हाल में शांतिपूर्ण रखा जाएगा।कमेटी की ओर से यह भी घोषणा की गई कि जो मदरसा सबसे बेहतर जुलूस लेकर कटहल डांगी पहुंचेगा, उस जुलूस के इमाम का खास इस्तकबाल किया जाएगा। We Care 4 ठाकुरगंज के डॉक्टर आसिफ सईद ने ऐलान किया कि अव्वल जुलूस के इमाम को उमरा पैकेज से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. आसिफ सईद
हम चाहते हैं कि हर साल इस मौके पर इलाके के होनहार बच्चों को भी सम्मान मिले, ताकि उनका हौसला बढ़े और वे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ें।”
मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से निकालने का संकल्प लिया।ठाकुरगंज कटहल डांगी में हुई इस मीटिंग में साफ कर दिया गया है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी तरह अमन, भाईचारे और अनुशासन के साथ निकाला जाएगा।