कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल समापन
शुभम कुमार/भागलपुर:मारवाड़ी युवा मंच, नाथनगर शाखा द्वारा विगत तीन दिनों से संचालित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज विधिवत समापन किया गया।समापन समारोह में पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीती शेखर मुख्य अतिथि तथा प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल, सुनील बुधिया एवं संजय बुधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और दिव्यांग जनों के जीवन में आत्मनिर्भरता का प्रकाश फैलाने का आह्वान किया गया।

डॉ. प्रीती शेखर ने नाथनगर शाखा द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन हेतु विशेष साधुवाद दिया।
शिविर के समापन अवसर पर कुल मिलाकर 100 से अधिक दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें –
10 कृत्रिम हाथ15 घुटने के नीचे के कृत्रिम पैर10 पूरे कृत्रिम पैर10 कैलीपर15 श्रवण यंत्र20 जोड़ी बैसाखियाँ20 सहायक छड़ियाँ
शामिल थीं।शाखाध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने सभी लाभार्थियों का स्वागत कर मंच की समाजसेवा की निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की सफलता में सचिव अंकित जैन सहित ऋषि बुधिया, रेशु चौधरी, गौरव जैन, रवि बाजोरिया, पियूष जैन, मनोज चौधरी, वेदांत बुधिया, नीलमणि बाजोरिया एवं अन्य कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।मारवाड़ी युवा मंच, नाथनगर शाखा समाजहित में ऐसे सेवाकार्यों के लिए निरंतर तत्पर है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का संकल्प लेती है।