अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ भागलपुर के द्वारा मनाया गया शहादत दिवस
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर के रिक्साडीह खीरीबांध मुखिया अजय कुमार राय द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक संघ में शहादत दिवस को संबोधित करते अधिवक्ता – अशोक कुमार राय (बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ) मुख्य अतिथि नागेश्वर सिंह (डी एस पी सेवानिवृत) मुख्य उद्घाटनकर्ता सुधीर चंद्र शास्त्री (प्रधानाचार्य सेवानिवृत) ने कार्यक्रम का शुरुआत किया बताया कि रामफल मंडल ग्राम – मधुरा,थाना – बाज पट्टी जिला सीतामढ़ी के रहने वाले थे इनको 24 अगस्त 1942 के दिन भारत छोड़ो आंदोलन के तहत् बाजपट्टी चौक पर अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी हरदीप नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर राम मूर्ति झा ,हवलदार श्याम लाल सिंह एवं चपरासी हरवेशी सिंह को फरसा से काटने के जुर्म में भागलपुर के केंद्रीय कारा में आज के ही दिन 23 अगस्त 1943 को फांसी पड़ा था परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि आज तक इन सपूत को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया इस शहादत दिवस पर हम सभी की मांग है कि रामफल मंडल को शहीद की दर्जा दी जाए एवं बिहार सरकार से मांग है कि केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर इनकी आदमकद मूर्ति स्मारक बनाई जाए ।इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता अंजनी कुमार राणा ,रमण साह,वार्ड नंबर 48 की वार्ड पार्षद कल्पना कुमारी,अशोक पटेल,संजीव मंडल,बिंदेश्वरी कुमार सिंह (बांका),तहसीम खान,प्रीतम,अंजनी राय , शिपू मंडल,अरुण मंडल,प्रदीप मंडल अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के सैकड़ों कार्यकर्ता ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।।