पाटेश्वरी पंचायत की बेटी रिया जमील ने किया कमाल, NEET पीजी में ऑल इंडिया रैंक 3762
ज़की हमदम/किशनगंज:पाटेश्वरी पंचायत के खरना गांव की बेटी रिया जमील ने NEET पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3762 हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है।रिया, स्वर्गीय डॉक्टर लतीफुर रहमान की पोती, डॉक्टर हसीबुर रहमान की नतनी और राजद नेता मीर महफूज़ आलम की बहन हैं। उनके पिता जमील अख्तर इस्लामपुर में रहते हैं। रिया का बचपन खरना गांव में बीता और आगे की पढ़ाई व करियर निर्माण के लिए वह इस्लामपुर आ गईं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता मेडिकल कॉलेज से पूरी की है।पीजी परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद रिया ने रेडियोलॉजी को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे पाटेश्वरी पंचायत और इस्लामपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।रिया ने अपनी सफलता पर कहा, “यह उपलब्धि मेरे परिवार और शिक्षकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मेरी कोशिश रहेगी कि आगे चलकर लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान बना सकूँ।वहीं उनके पिता जमील अख्तर ने भावुक होकर कहा कि रिया ने मेहनत और लगन से यह मुकाम पाया है और आज पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।गांव के लोगों ने भी रिया की सफलता को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रिया जमील ने इस सफलता का जश्न अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ केक काटकर मनाया।