
बिहार आंगन बाडी.कर्मचारी संघ के बैनर तले नाथनगर प्रखंड की सेविका एवं सहायिका द्वारा प्रखंड परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया
शुभम कुमार/भागलपुर:विभाग आंगनबाङी सेविका के उपर रोज नए नए काम को थोपते जा रही है। वर्तमान में विभाग का कहना है कि आंगन बाङी केन्द्रों पर THR , FRS (face Rrcognisation system).से सुनिश्चित किया जाय। FRS से THR करने हेतू उच्च स्तर का मोबाइल आवश्यक है।विभाग सेविका को मोबाइल उप्लब्ध नहीं कर रही है,जिसके कारण THR FRS से हो नही रहा है ।ऐसी स्थिति में विभाग का सेविका.के उपर दबाब डालना हास्यास्पद है।इससे उब कर सेविका धरना-प्रदर्शन कर रही है।
सेविकाओं का पांच सूत्री मांग निम्नलिखित है–
1. गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के
आलोक में सेविका सहायिका का सरकारीकरण किया जाय ।
2 . सर्वोच्च न्यायालय केआदेशानुसार गरेचुटी लागू हो।
3 FRS के तहत THR कराने का आदेश निरस्त हो
4। पोषण ट्रेकर पर काम करने के लिए 5G मोबाइल सेट तथा रिचार्ज हेतू 5000/-.राशि प्रति वर्ष दिया जाय।
5 पोषाहार राशि में वृद्धि किया जाय तथा पोषाहार सामग्री बाजार रेट से तय किया जाय ।
इस कार्यक्रम मेंसभी सेविका एक जुट होकर धरना-प्रदर्शन पर
बैठी। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में
नाथनगर परियोजना की अध्यक्षा
प्रेम लता कुमारी,उपाध्यक्ष पिंकी
कुमारी तथा रेणु कुमारी सचिव
रेखा कुमारी नाथनगर प्रखंड संयोजक श्री अशोक कुमार राकेश
सहित सैकङो सेविका सहायिका ने भाग लिया।