बरुण कुमार/भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरें के निशान बढ़ रहा है । गंगा नदी का रुद्र रुप से शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी नजर आ रही हैं। बाढ का पानी का भनावक रुप का मंजर, और खतरें को देखते हुए घरों से लोग पलायन करने लगें हैं।जहां NH 80 सड़कों के ऊपर से पानी की तेज रफ्तार से भागलपुर, मुंगेर, जाने वाली वाहनों पर खतरें को देखते हुए, पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दिया है।वहीं बाढ़ग्रस्त पीड़ित को सरकार के द्वारा कोई कोई राहत सहयोग नहीं मिलने से, बाढ़ग्रस्त इलाकों से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।कहीं कहीं राहत शिविर लगाया भी गया हैं। पानी का तेज धार में राहत शिविर में जाने से कतराते नजर आ रहे हैं।वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे।दूसरी तरफ देखा जाए तो,जिस तरह से बाढ़ से प्रभावित लोगों की दर्द भरी दास्तान बयान करती हैं।हर साल से बाढ़ग्रस्त पीड़ित परिवार को, सरकार की सिस्टम, तैयारी करते, लोगों की बाढ़ के वजह से पलायन की नौबत नहीं आती।