भागलपुर,बिहार/नारायण कुमार:भागलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब अस्पताल प्रबंधन ने ड्रेसर, वार्ड अटेंडेंट, टेक्नीशियन और डाटा ऑपरेटरों की सेवाएं समाप्त करने की घोषणा कर दी।इस फैसले की जानकारी मिलते ही सभी कर्मचारी अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर एकठा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।बता दें, कि अस्पताल के संचालन की शुरुआत में इन कर्मचारियों की सेवाएं अंतरा कंपनी के माध्यम से ली जा रही थीं। लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन ने सेवा प्रदाता बदलते हुए अंग विकास परिषद कंपनी के माध्यम से काम कराने का निर्णय लिया है। जिससे मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी अचानक अधर में लटक गई।प्रदर्शन होते देख अंग विकास परिषद कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की। कंपनी की ओर से आश्वासन दिया गया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत 61 सभी कर्मचारियों को काम पर रखा जाएगा। येसाथ ही यह भी कहा गया कि इस संबंध में हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी से बात कर उचित निर्णय लिया जाने की बात कहा गया।





