नई दिल्ली:मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती हर परीक्षा में खरी उतरी है। उन्होंने पुतिन को इस मजबूत साझेदारी का श्रेय देते हुए याद दिलाया कि 25 साल पहले जिस नींव पर यह संबंध खड़ा किया गया था, वह समय-समय पर आए वैश्विक संकटों में भी अडिग रहा। मोदी के अनुसार भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह स्थिर रही है और हर कसौटी पर खुद को साबित किया है।दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत और रूस ने 2030 तक के लिए आर्थिक सहयोग की विस्तृत रणनीति तैयार कर ली है। हैदराबाद हाउस में पुतिन के साथ मुलाकात में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का समर्थक है। मोदी ने कहा कि आज दुनिया को पहले से ज्यादा शांति की जरूरत है और भारत हर उस प्रयास का साथ देगा जो वैश्विक स्थिरता की ओर ले जाता है।भारत पहुंचने पर राष्ट्रपति पुतिन को राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।





