यूरिया के लिए 10 हजार किसान परेशान, नहीं मिल रहा कही
धान में पिलापन आना शुरू,फ़सल की चिंता मे किसान

चंदवा:यूरिया के किल्लत के कारण चंदवा के करीब 10 हजार किसान त्राहिमाम कर रहे हैं, वही प्रशासन उनकी समस्याओं पर आंख बंद किये हुए हैं। यूरिया की कमी के कारण फसलों पर पीलापन आना शुरू हो गया है। यूरिया की किल्लत को लेकर भाजपा नेता रविराज ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया की किल्लत को जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि किसी भी किसी भी खाद बीज दुकान में यूरिया उपलब्ध नहीं है, किसान किसी भी कीमत पर यूरिया मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी फसल की चिंता है। रविराज ने कहा कि यदि समय रहते यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया तो किसान की फ़सले बर्बाद हो जाएगी। क्षेत्र के अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर है, जो इनका मुख्य आर्थिक संसाधन है। यूरिया को लेकर प्रतिदिन शिकायत आ रहे हैं। रविराज ने उपायुक्त महोदय,जिला कृषि पदाधिकारी और अंचलाधिकारी चंदवा से आग्रह किया कि किसानों की इस ज्वलंत समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान करें। डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों के दुकान पर स्टॉक की जानकारी सार्वजनिक हो ताकि कालाबाजारी पर भी रोक लगाया जा सके।