नई दिल्ली:कश्मीर के उरी सेक्टर में बुधवार सुबह LoC के पास सेना ने एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान भीषण मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। बीते 13 दिनों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है, जो सीमा पार से हो रही आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को उजागर करती है।इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने तलाशी अभियान चलाया था, जहां आतंकियों ने फायरिंग की। यहां भी ऑपरेशन अब तक जारी है।1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब तक 2 जवान शहीद और 9 घायल हुए हैं। इस दौरान 2 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं, 2 अगस्त की सुबह पुलवामा में सेना ने C-कैटेगरी के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया था, जो 14 स्थानीय आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।