लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद प्लेन क्रैश:जलते विमान का वीडियो वायरल, नीदरलैंड जा रहा था; सभी उड़ानें रद्द और एयरपोर्ट बंद
नई दिल्ली:लंदन स्थित साउथेंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।प्लेन जैसे ही जमीन से टकराया वैसे ही आग का गोला बन गया।हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब तक बताई नहीं गई है।हादसे के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर धधकती आग और काले धुएं की तस्वीरें वायरल हो गईं। वीडियो में देखा गया कि विमान जल रहा था और बचाव टीमें घटनास्थल की ओर भाग रही थीं।टेकऑफ के बाद बाईं ओर झुका, पलटा फिर जमीन से टकराया’प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल 40 वर्षीय जॉन जॉनसन ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बाईं ओर झुका विमान, फिर पलटा और जमीन से टकरा कर आग के गोले मे तब्दील हो गया।उन्होंने कहा,मैंने पायलट को मुस्कुराते देखा। प्लेन टेकऑफ की तैयारी में रनवे पर दौड़ता हुआ हमारे पास से गुजरा और कुछ ही सेकंड आसमान में उड़ गया। लेकिन तुरंत ही वह बाईं ओर झुकने लगा। मैंने पत्नी से कहा- ये सामान्य नहीं है। फिर अचानक प्लेन उल्टा होकर जमीन से जा टकराया। एक जबरदस्त धमाका हुआ और आग का एक बड़ा गोला बन गया।वही समीप के गोल्फ क्लब में बारटेंडर जेम्स फिलपॉट ने बताया मैं गोल्फ कोर्स के बीच में था, तभी तेज गर्मी की लहर सी महसूस हुई। ऊपर देखा तो आग का बड़ा गोला दिखा। लोग दौड़कर देखने पहुंचे कि कोई जिंदा है या नहीं।